विदिशा में सरेआम मारपीट करने वाले आरोपियों का निकला जुलूस, पुलिस ने लगवाए उठक-बैठक - विदिशा पुलिस ने युवकों का जुलूस निकाला
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18276605-thumbnail-16x9-vid.jpg)
विदिशा। जिले में रविवार शाम गंजबासौदा में पेट्रोल पंप के सामने दो हजार रुपए की उधारी को लेकर कुछ युवाओं में आपसी विवाद हो गया था. इसको लेकर हरनाम सिंह अहिरवार अन्य ने राहुल मालवीय के ऊपर लोहे की राड से जोरदार हमला कर दिया था. जिससे राहुल मालवीय को गंभीर चोट आई थी. आरोपी ने राहुल मालवीय के घायल होने के बाद भी मारपीट की. जिसका वीडियो वायरल हुआ था. राहुल को गंभीर हालत में गंजबासौदा के शासकीय राजीव गांधी अस्पताल ले जाया गया था. जहां प्राथमिक इलाज के लिए युवक को विदिशा रेफर किया गया. यहां से डॉक्टरों ने घायल की हालत नाजुक देखते हुए भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया. अभी तक युवक की स्थिति गंभीर है. वहीं मामले में पुलिस आरोपी युवकों को घटनास्थल पर ले गई, जहां जनता के बीच कान पकड़ कर उनसे उठक बैठक लगवाई. मामले में एसडीओपी मनोज मिश्रा ने कहा कि विवाद के दौरान एक हरनाम सिंह अहिरवार नाम के व्यक्ति ने राहुल मालवी को राड से सिर में गंभीर चोट पहुंचाई, जिससे वह अचेत हो गया. युवक को न्यूरोलॉजिकल समस्या है, जिसके चलते वह ठीक नहीं हो पाया है.