विदिशा के शासकीय स्कूल में अश्लील डांस, सचिव से लेकर पटवारी तक ने उठाया आनंद - सचिव से लेकर पटवारी तक ने उठाया आनंद
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-06-2023/640-480-18785651-thumbnail-16x9-vvvv.jpg)
विदिशा। सिरोंज के गांव दामोदर खेड़ी के शासकीय माध्यमिक शाला स्कूल में बेड़नियों का अश्लील नृत्य करने का वीडियो वायरल हुआ है. सूत्र बताते हैं कि दामोदर खेड़ी में रहने वाले देवकीनंदन शर्मा और मनु शर्मा के परिवार में किसी बच्चे का दष्ठोन का कार्यक्रम था. अपनी खुशी का इजहार करने के लिए शर्मा परिवार ने बेड़नियों का नृत्य करवाया गया और ये कार्यक्रम शिक्षा के मंदिर शासकीय स्कूल में करवाया गया. गांव में सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, चौकीदार स्कूल के मास्टर किसी ने सरकारी भवन के दुरूपयोग पर विरोध नहीं जताया. जिस जगह पर गांव के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है, उसी जगह पर इस तरह का अश्लील डांस होता रहा और किसी ने रोका तक नहीं बल्कि उसमें शामिल होकर आनंद भी लिया. यह समाज के गिरते हुए नैतिक स्तर को बताता है. बता दें कि इसकी जानकारी बीआरसी ओम प्रकाश रघुवंशी की दी गई. जिसके बाद उन्होंने बताया कि सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि शासकीय स्कूल भवन का उपयोग निजी कार्यक्रम में नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि दामोदर खेड़ी में आनंद राठौर शाला प्रभारी से जानकारी लेकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं शिक्षक आनंद राठौर ने कहा कि वे सिरोंज में है और शर्मा परिवार ने अपने घर पर कार्यक्रम किया होगा. स्कूल परिसर में कार्यक्रम की जानकारी न होने की बात शाला प्रभारी ने कही है.