Vidisha News: इस साल नहीं हो रही मटकों की बिक्री, दुकानदार परेशान - Madhya Pradesh News
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। आधा अप्रैल माह बीत चुका है, लेकिन अभी गर्मी की शुरुआत नहीं हुई है. बार-बार बादल आते हैं और बारिश होती रहती है, जिसके चलते मटका बेचने वालों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. अंकित प्रजापति का कहना है कि "गर्मी नहीं पड़ रही है, तो मटका भी नहीं बिक रहा. ग्राहकी पहले जैसे नहीं रही, 25 प्रतिशत से ज्यादा का असर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के कारण पड़ा है." मटकों की दुकान पर बैठे राजेश प्रजापति ने कहा कि "मौसम के कारण ग्राहकी नहीं हो रही. आधुनिकता की दौड़ में मटका पीछे छूटता जा रहा है. इसके कारण मटकों की बिक्री नहीं हो पा रही है." बता दें कि कि लोकल मटकों की जगह अब कोलकाता और गुजरात के डेकोरोटिव डिजाइनर मटके बिक रहे हैं. लोकल मटका 40 से 100 रुपये तक का मिलता है और बाहर के मटके 100 से 400 रुपये तक मिलते हैं.