विदिशा में 3 मई से स्वास्थ्य सेवाएं बंद, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर - Madhya Pradesh News
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। सरकार की ओर से मांगें पूरी न होने पर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बुधवार यानी 3 मई से बंद हो जाएगी. दरअसल बुधवार से सभी डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले हैं. इसको लेकर हॉस्पिटल में पदस्थ चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि यह आंदोलन प्रदेश व्यापी है. इसमें चिकित्सा महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में सभी डॉक्टर्स 3 मई को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि 1 मई को हमने काली पट्टी लगाकर विरोध किया था और 2 मई को ओपीडी बंद करके आंदोलन शुरू किया है. वहीं एमटीए के सचिव डॉ विवेक चौकसे का कहना है कि हमने सरकार से डीएसीपी की मांग की थी जो पूरी नहीं हुई है. 3 महीने पहले भी हमने हड़ताल की थी और 17 फरवरी को मुख्यमंत्री ने भी माना था कि हमारी मांगे जायज हैं और आश्वासन दिया था कि मांगे मानी जाएंगी. देश के विभिन्न राज्यों में यह जो हम मांग कर रहे हैं, वो पहले से ही लागू है. उन्होंने कहा कि जब तक कि हमारी मांगों को नहीं माना जाएगा, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी.