Book launched in vidisha: उर्दू साहित्यकार खालिद महमूद पर लिखी किताब का विमोचन - Urdu writer Khalid Mehmood
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-07-2023/640-480-18955465-thumbnail-16x9-img.jpg)
विदिशा। सिरोंज पालीवाल कॉलोनी स्थित सुहाग गार्डन में इंतिसाब पब्लिकेशन व सद्भावना मंच द्वारा प्रोफेसर डॉक्टर खालिद महमूद पर लिखी किताब खालिद महमूद शख्सियत और अदबी खिदमत का विमोचन किया गया. कार्यक्रम में दिल्ली से आए पद्मश्री डॉक्टर अख्तरुल वासी सहित देश भर के प्रसिद्ध उर्दू साहित्यकार शामिल हुए. डॉक्टर खालिद महमूद पर ये किताब मशहूर शायर सैफी सिरोंजी व स्तुति अग्रवाल द्वारा लिखी गई है. यह उनकी 66 वीं किताब है. सैफी सिरोंजी ने बताया कि ''1 साल की मेहनत के बाद ये किताब लिखी गई है.'' पद्मश्री डॉक्टर अख्तरुल वासी ने बताया कि ''सिरोंज संस्कृति और साहित्य की सरजमीं है, इंतेसाब पब्लिकेशन एवं सैफी सिरोंजी ने दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. साथ ही सैफी सिरोंजी की सहायक स्तुति अग्रवाल भी सिरोंज का नाम दुनिया भर में रोशन करेंगी.''