PM Awas की चाह में 45 किलोमीटर ट्राई साइकिल चलाकर कलेक्ट्रेट पहुंचा दिव्यांग, कलेक्टर ने दिया मदद का आश्वासन - विदिशा दिव्यांग ने कलेक्टर से न्याय की अपील की
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने पर बुधवार को एक विकलांग शिबू कलेक्टर के पास पहुंचा, और उसने न्याय की गुहार लगाई है. शमशाबाद तहसील के सकतपुर के रहने वाले दिव्यांग शिबू को अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना में कुटीर का लाभ नहीं मिला है. जबकि पूर्व सरपंच ने पहले प्रधानमंत्री आवास योजना में उसका नाम होने की बात कही थी. उसके बाद में भी उसे अभी तक कुटीर नहीं मिली. कई बार पंचायत के चक्कर लगाने के बाद भी उसे वहां से कोई मदद नहीं मिल पा रही थी. इसी से परेशान होकर पीड़ित ट्राई साइकिल से ही 45 किलोमीटर का सफर पूरा करते हुए विदिशा जिला मुख्यालय पहुंचा. जहां कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने सभी अधिकारियों को फोन लगाकर शिबू को प्रधानमंत्री आवास कुटी दिलाने की बात कही है, और उसे कलेक्टर ने आश्वासन दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST