मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला में ट्रेनी आईएएस आकिब खान को ग्रामीणों ने घेरा लिया था. पुलिस के आने के बाद भी ग्रामीणों ने उन्हें नहीं छोड़ा. दरअसल, मामला है कि घुघरी में एसडीएम पद पर पदस्थ ट्रेनी आईएएस ने दौरे के दौरान जेसीबी मशीन से मिट्टी का अवैध खनन होते देखा था, मौके पर मौजूद जेसीबी मशीन चालक एसडीएम को देख कर भागा और बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा के घर में जा घुसा. चालक का पीछा करते हुए एसडीएम भी घर में घुस गए.
एसडीएम पर मारपीट का आरोप
घटना की जानकारी लगते ही गांव के लोग एकत्रित हुए और अधिकारी को चारों तरफ से घेर लिया. जानकारी लगते ही घुघरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीएम को मौके से लेकर जाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने पहले माफी मंगवाई फिर वहां से अफसर को जाने दिया. वहीं कांग्रेस विधायक नारायण पट्टा ने ट्रेनी आईएएस पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि "ट्रेनी आईएएस ने हमारे घर में घुसकर चालक से मारपीट की और बीच बचाव करने आई मेरी मां और बहू से भी धक्का मुक्की की." विधायक ने इसकी शिकायत थाना घुघरी में दर्ज कारवाकर कार्रवाई की मांग की है.
विधायक ने लगाए गंभीर आरोप
विधायक नारायण सिंह पट्टा ने कहा, "गांव का एक लड़का जेसीबी से गौशाला की लिए मिट्टी की खुदाई कर रहा था. लड़का एसडीएम आकिब खान को देखकर भाग कर हमारे पैतृक घर में घुस गया, जिसका पीछा करते हुए एसडीएम भी घर में घुस गए और लड़के से मारपीट करने लगे. इस दरमियान मेरी वृद्ध मां और बहू के साथ धक्का मुक्की की, ऐसा जिम्मेदार अधिकारी को नहीं करना चाहिए. अगर कोई अपराध था तो कार्यवाही करते मारपीट करने का अधिकार किसने दे दिया. ऐसे अधिकारी की खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए."
- ट्रंप के खिलाफ जंजीर पहनकर कांग्रेस का प्रदर्शन, पटवारी ने कहा सरकार की विदेश नीति विफल
- बाबा साहब को जो लोग भगवान मानते हैं, हम उनके साथ, जीतू पटवारी ने बताया एमपी कांग्रेस का प्लान 2025
एसडीएम आकिब खान ने माफी मांगी
जनता ने जब एसडीएम को घेर लिया तो आकिब खान ने कहा, ''जब भी आप कहीं खुदाई करते हैं, तो पहले विभाग से अनुमति लेने में आपको क्या दिक्कत है. आप जो भी काम करें विधिवत करें. आपके और हमारे बीच में जो भ्रम हो गया और आपको जो ठेस पहुंची है उसके लिए में आप सभी से माफी मांगता हूं.'' वहीं अपर कलेक्टर अरविंद सिंह ने एसडीएम घुघरी को जिला मुख्यालय मंडला में वापस बुल लिया और पूरे मामले की जांच करने की बात कही है.