चुनावी रंजिश में चले लाठी डंडे, आरोपियों की तलाश में पुलिस - विदिशा मारपीट वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। जिले के त्यौंदा क्षेत्र के अमारी गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की बात मारपीट तक पहुंच गई. इसमें करीब 9 लोग घायल हो गए हैं. जिनमें से 5 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. इसमें 4 गंभीर रूप से घायल हैं. ये विवाद चुनावी रंजिश के चलते होना बताया जा रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है. चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष का वीडियो भी सामने आया है. इसमें एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे से हमला करते दिखाई दे रहे हैं(Vidisha marpeet video viral). घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी बाइक पर बैठ मौके से फरार हो गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST