Vidisha: कृषि उपज मंडी में 60 क्विंटल अनाज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली गायब, चोरी के संदेह में युवक की पिटाई, अस्पताल में मौत - 60 quintal grain stolen In vidisha
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। जिले की कृषि उपज मंडी में अपनी उपज बेचने आए एक किसान की ट्रैक्टर ट्राली 60 क्विंटल अनाज के साथ चोरी हो गई थी. लगभग 4 घंटे बाद ट्रैक्टर ट्रॉली कृषि मंडी से दूर जतरा पुरा क्षेत्र में मिली. किसान कल्याण सिंह दांगी ने मामला सिविल थाने में दर्ज कराया. ट्रैक्टर-ट्राली ले जाने वाले रवि ठाकुर को ट्रैक्टर मालिक और उसके साथियों द्वारा पकड़ा गया और उसके साथ जमकर मारपीट की गई. शनिवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है. टैक्टर ट्राली के मालिक कल्याण सिंह दांगी ने बताया कि "मैं ट्रॉली लाया था, 6:15 बजे मंडी में खड़ी करके चला गया. मैं 10:00 बजे स्नान कर घर से वापस आया तो मेरी ट्रैक्टर-ट्राली वहां नहीं थी. लगभग 4 से 5 घंटे के बाद ट्रैक्टर-ट्राली जत्रा पुरा मोहल्ले में मिली." विदिशा के एडिशनल एसपी समीर यादव ने कहा कि "कृषि उपज मंडी में चोरी के संदेह में रवि ठाकुर को पकड़ा जहां कुछ लोगों ने उसके साथ पूछताछ और मारपीट की वहां से उसको हॉस्पिटल ले गए और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उनका इन्वेस्टिगेशन किया जा रहा है. मारपीट करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी."