गुना में पठान फिल्म का विरोध, विश्व हिंदू परिषद ने रिलीज पर दी कड़ी चेतावनी - गुना में पठान फिल्म का विरोध
🎬 Watch Now: Feature Video
गुना। अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. (Protest Against Pathan) गुना में भी फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने सड़क पर आंदोलन करना शुरू कर दिया है. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने फिल्म रिलीज का विरोध किया, साथ ही पठान फिल्म का पुतला दहन करते हुए जय श्री राम के नारे भी लगाए. पुतले पर शाहरुख खान की तस्वीर लगाकर उसका दहन किया गया. बॉलीवुड फिल्म पठान का बहिष्कार करने के लिए हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं. फिल्म में हिंदूवादी भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात कही गई. फिल्म के कुछ सीन विवादों के घेरे में आ गए हैं. फिल्म को बॉयकॉट करने के लिए मुहिम तेज हो गई है. पठान फिल्म रिलीज करने से पहले विश्व हिंदू परिषद ने कड़ी चेतावनी दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST