देखें कैसी दिखती है भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत, PM मोदी से पहले बच्चों ने की वंदे भारत की सवारी - वीडियो में देखें कैसी दिखती है वंदे भारत
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। देश को 11वीं और एमपी को पहली वंदे भारत की सौगात मिल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर स्कूली बच्चों को स्पेशली टिकट दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर वंदे भारत ट्रेन को अंदर से देखा. इस दौरान स्कूली बच्चों ने वंदे भारत ट्रेन की तारीफ भी की. साथ ही उन्होंने इस मौके के लिए खुद को गौरवान्वित बताया. स्कूली बच्चे पीएम मोदी से वंदे भारत में बात भी करेंगे. आपको बता दें वंदे भारत ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक चलेगी. यह ट्रेन करीब 7 घंटे 30 मिनट में यह सफर तय करेगी. इस पूरे सफर में वंदे भारत ट्रेन के 3 स्टापेज होंगे. ग्वालियर, झांसी और आगरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकेगी. ट्रेन की खूबियों की बात करें तो वंदे भारत वेलकम टू इंडियन रेलवे के साथ पेसेंजर्स का स्वागत करेगी. इसके अलावा स्पीड अधिक होने के कारण इसमें यात्रा करने पर लोगों का समय बचेगा. इनमें ऑन बोर्ड इंफोटेनमेंट, जीपीएस, सीसीटीवी कैमरे, स्लाइडिंग दरवाजे, हाइड्रोलिक सीट एडजस्टमेंट सिस्टम, हर सीट पर मोबाइल व लैपटॉप चार्जर, अधिक लेग स्पेस, रोटेटेबल सीट, वाइडर व्यू, पैसेंजर इन्फो एलइडी डिस्पले सुविधाएं हैं, जो आम ट्रेनों में नहीं मिलती हैं. यह 160 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. वीडियो में देखिए वंदे भारत ट्रेन अंदर कैसी नजर आती है.