Ujjain Video: उज्जैन में गलत ट्रेन में चढ़ने के दौरान हादसा, ट्रेन से फिसला यात्री, टीटी ने बचाई जान - उज्जैन रेलवे स्टेशन हादसा
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर यात्री की जान उस समय खतरे में पड़ गई, जब वो चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान युवक का संतुलन बिगड़ा और वो ट्रेन में उलझ गया. इस बीच वहीं ड्यूटी पर तैनात मुख्य टिकट निरीक्षक ने जान पर खेल कर यात्री की जान बचाई. घटना दो दिन पुरानी है, लेकिन वीडियो शनिवार को सामने आया है. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से भी यात्री की जान बची है. (ujjain railway station accident) (ujjain passenger slipped from train) (accident boarding wrong train in ujjain)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST