समलैंगिक विवाह के विरोध में महिला संगठन, एसडीएम को दिया ज्ञापन - Madhya Pradesh News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18361540-thumbnail-16x9-woman.jpg)
उज्जैन। समलैंगिक विवाह के विरोध में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में गुरुवार को कई संगठनों की महिलाएं एकजुट होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची और एसडीएम को ज्ञापन दिया. उन्होंने ज्ञापन में कहा कि न्यायालय इस मामले से दूर रहे, निवेदन है इसका निर्णय करने का हक सिर्फ संसद को है. एसडीएम ने ज्ञापन लेकर बात वरिष्ठ अधिकारियों व शासन के संज्ञान में लाने की बात कही है. महिला संगठन में राजश्री राजेन्द्र जोशी ने कहा कि "हमारे समाज और सांस्कृतिक परमपराओं में विवाह दो विपरीत व्यक्तियों के बीच होने वाला पवित्र गठबंधन है. अभी वर्तमान में सांस्कृतिक मूल्यों का हनन करने वाला एक विषय जिसे हम समलैंगिकता विवाह कानून कह रहे है, अत्यंत गंभीर है विचारणीय है. चूंकि कानून बनाने का अधिकार संसद को है, अभी न्यायालय द्वारा बीच में हस्तक्षेप करके कानून पर विचार कर निर्णय लेने की प्रक्रिया में है. हम निवेदन करते है की संसद का काम संसद को ही करने दें, अनावश्यक हस्ताक्षेप न करें."