Ujjain News: युवती का अश्लील वीडियो बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस - तराना थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18255815-thumbnail-16x9-video.jpg)
उज्जैनः जिले की तराना तहसील में हॉस्पिटल रोड स्थित शोरूम में काम करने वाले युवक ने नहाते हुए एक युवती का वीडियो बनाया और उसे ब्लैकमेल करने लगा. युवती ये बात सुनकर घबरा गई और उसे कुछ समझ नहीं आया, लेकिन उसने हिम्मत दिखाते हुए इस बात की जानकारी तुरंत अपने परिजनों को दी. इसके बाद युवती और परिजनों को लेकर थाने पहुंची और इस मामले की शिकायत तराना थाना में की. शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार किया और जुलूस निकालते हुए पुलिस थाने में लेकर आई. तराना थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने बताया कि "आरोपी को गिरफ्तार कर उसके मोबाइल को जब्त कर लिया है. फिलहाल खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं इस मामले की जानकारी हिंदूवादी संगठनों को लगी तो उन्होंने थाने पहुंचकर विरोध जताया और थाने का घेराव भी किया.