Ujjain Viral Video: दुकान में बैठे बुजुर्ग को आया पैरालिसिस अटैक, युवक की सुझबुझ से ऐसे बची जान - UJJAIN VIDEO VIRAL
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन: इंगोरिया गांव का हैरान कर देने वाला सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस फुटेज में एक दुकान में बैठे बुजुर्ग को अचानक पैरालिसिस अटैक आ जाता है. इससे बुजुर्ग के हाथ-पैर सहित पूरा शरीर तेजी से टेड़ा होने लगता है. बुजुर्ग की हालत देख वहीं पास खड़ा युवक सूझबूझ दिखाते हुए बुजुर्ग की मदद करता है और मुंह, हाथ व शरीर को टेड़ा होने से रोकने का प्रयास करता है. युवक को देख एक और युवक उस बुजुर्ग को बचाने का प्रयास करने लगता है. 1 मिनट के अंदर ही बुजुर्ग सामान्य अवस्था में आ जाता है, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जाता है. युवक के ऐसा करने से बुजुर्ग एकदम सुरक्षित और सामान्य महसूस करता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस सीसीटीवी फुटेज को देख हर कोई नौजवान की तारीफ कर रहा है.