महाकाल मंदिर के दूसरे चरण का काम शुरू, कई मकानों को किया जा रहा जेसीबी से धवस्त - महाकालेश्वर मंदिर के दूसरे चरण का काम शुरू
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17384914-479-17384914-1672739854631.jpg)
उज्जैन। महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना के दूसरे चरण के कामों में तेजी आ गई है. दूसरे चरण के निर्माण में मकानों पर मिले स्टे के कारण रूकावट हो गई थी(Mahakaleshwar temple second phase work started). मंगलवार को प्रशासनिक अमले ने 13 मकानों को जेसीबी की मदद से गिरा दिया है. प्रशासन ने सभी 13 मकानों का अधिग्रहण किया है. महाकालेश्वर मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. इस चरण में अब बड़े गणेश मंदिर के पास वाली सड़क भी जल्द ही महाकाल मंदिर परिसर का हिस्सा होगी(Ujjain houses demolished for Mahakal temple work). गणेश मंदिर के पास से एक बड़ा रोड प्रस्तावित है, जल्द ही यहां पर 2 मकानों पर से कोर्ट का स्टे हटते ही विस्तार कार्य तेजी से शुरू होंगे. इसके बाद महाकाल मंदिर का अग्र भाग महाकाल थाने तक निर्माण होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST