लोकायुक्त ने जावद जनपद अध्यक्ष को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, 10 परसेंट कमीशन था फिक्स - जावद जनपद पंचायत अध्यक्ष रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। लोकायुक्त की टीम ने एक सरपंच की शिकायत पर जावद जनपद पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेता को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जनपद अध्यक्ष के द्वारा लंबे समय से गांव के सरपंचों से राशि स्वीकृत करने के नाम पर पैसों की मांग की जा रही थी. अध्यक्ष गोपाल चारण ने ग्राम पंचायत खोर के सरपंच बलराम जाट से सामुदायिक भवन सह-ई कक्ष निर्माण को स्वीकृत करने के एवज में 50 हजार की रिश्वत की मांग की थी. खोर पंचायत क्षेत्र के गांव खेड़ा राठौर में सामुदायिक भवन सह-ई कक्ष का निर्माण 5 लाख रुपये की राशि से होना था. 10 परसेंट के हिसाब से 50 हजार की रिश्वत की मांग की थी. जिस पर सरपंच ने लोकायुक्त उज्जैन की टीम से शिकायत की थी. अध्यक्ष गोपाल चारण के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.