उज्जैन में लोकायुक्त ने सचिव रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार, एनओसी के लिए की थी पैसों की मांग - उज्जैन में एनओसी के लिए सचिव रिश्वत लेते गिरफ्तार
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। जिले के नरवाल में लोकायुक्त पुलिस ने एक जिला पंचायत सचिव को 6 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है.(Ujjain Lokayukta Police) नरवाल के चैनपुर हंसखेड़ी के रहने वाले किसान से कड़छा गांव के सचिव ने एनओसी देने के नाम पर 6 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी. फरियादी ने बताया कि खेत में फोरलेन बनाने वाली कंपनी को खेत समतल करने का अनुबंध किया गया था. इसके लिए शासकीय अनुमति की एनओसी आवश्यकता थी. जिसकी शिकायत किसान विजय जाट ने 27 दिसंबर को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से की थी. लोकयुक्त निरीक्षक दीपक शेजवार ने बताया कि आरोपी को थाना नरवर क्षेत्र के एक रेस्ट्रोरेंट के पास तिराहे पर रिश्वत लेते टीम ने रंगे हाथों दबोचा है. इस मामले में शिकायत बीते दिन 27 दिसंबर को आवेदक विजय द्वारा लोकयुक्त को मिली थी. मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST