Ujjain Vikram Vishwavidyalaya: NSUI का प्रदर्शन, कुलपति को भेंट किया गुलाब का फूल और गांधी टोपी - gandhi cap and rose presented to Vice Chancellor
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। अपने कारनामों की वजह से शहर का विक्रम विश्वविद्यालय ( Vikram Vishwavidyalaya Ujjain) आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहता है. बुधवार के दिन विक्रम विश्व विद्यालय में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गांधी टोपी पहनकर हाथों में गुलाब लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कुलपति को एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं ने गांधी टोपी और गुलाब का फूल दिया (gandhi cap and rose presented to Vice Chancellor) और आरोप लगाया कि, विक्रम विश्व विद्यालय में लगातार चल रही अनियमितता और प्रदेश भर में गिर रही साख के लिए जिम्मेदारों की सद्द्बुद्धि के लिए टोपी और गुलाब का फूल भेट किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST