भोपाल में मनाया गया दो दिवसीय काइट फेस्टिवल, मलखंभ योग के साथ हुए कई रंगारंग कार्यक्रम - भोपाल में मनाया काइट फेस्टिवल
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 15, 2024, 10:47 PM IST
भोपाल। राजधानी भोपाल में रविवार से शुरू हुए काइट फेस्टिवल में अलग-अलग तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. राजधानी में पहली बार मकर संक्रांति के मौके पर भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. 2 दिन चले इस कार्यक्रम में भोपाल के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मकर संक्रांति के पर्व को धूमधाम से 2 दिन मनाया. यहां चले काइट फेस्टिवल में गुजरात से आए पतंगबाजों ने बड़ी-बड़ी पतंग के साथ पतंगबाजी कर एक अलग ही तरह का अनुभव भोपाल के लोगों को दिया. मकर संक्रांति महोत्सव कार्यक्रम में काइट फेस्टिवल अंतर्गत गुजरात से आये कलाकारों द्वारा बड़े आकर की विशेष ज्वाइंट पतंगों को हवा में उड़ाया गया. जिनका आकर 5 से 25 फीट तक था. जिससे आकाश में मनमोहक दृश्य पैदा हुआ. इनमें विभिन्न कार्टून व आकृतियों की पतंग प्रोफेशनल द्वारा उड़ाई गईं. पतंग उड़ाने के शौकीन लोगों के लिए कार्यक्रम स्थल पर पतंग और डोर उपलब्ध की गई. कुशल प्रशिक्षक ने पतंग उड़ाने के गुर भी सिखाये.