सिवनी में चलता ट्रक बना आग का गोला, बंजारी घाटी के पास की घटना - truck fire in seoni
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18742763-thumbnail-16x9-ko.jpg)
सिवनी। जिले के छपारा विकास खंड के अंतर्गत आने वाले बंजारी घाट के पास देर रात एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई. ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई. वहीं धू-धू कर कर ट्रक जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी छपारा पुलिस एवं दमकल वाहन को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक ट्रक जल चुका था. छपारा पुलिस और दमकल कर्मियों के द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया. बताया जा रहा है कि ट्रक में अमरावती से नेपाल बॉर्डर चना भरकर ले जाया जा रहा था. आग की घटना से ट्रक में भरा लाखों का चना जलकर खाक हो गया. गनीमत यह रही कि ट्रक ड्राइवर नीचे कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है.