Indore Crime News: दूध की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, CCTV में कैद हुए चोर, जांच में जुटी पुलिस - जांच में जुटी पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में मौजूद एक दूध की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया है. चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. फिलहाल पूरी घटना को अंजाम देने वाले चोर सीसीटीवी में कैद हो गए और उसी के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है. फरियादी ने बताया कि दुकान का ताला तोड़कर दुकान के कैश काउंटर में से हजारों रुपए नकद सहित दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया गया, लेकिन चोरों के हाथ डीवीआर नहीं लगा जिसके कारण चोर सीसीटीवी कैमरे में नजर आ गए. तीन चोरों ने घटना को अंजाम दिया है.