बैंक के अंदर नाबालिग चोर ने वारदात को दिया अंजाम, 1.75 लाख रुपए व्यापारी के बैग से निकाल फरार आरोपी - रीवा नाबालिग चोर ने बैंक के अंदर किया अपराध
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा। जिले के हनुमना कस्बा स्थित एसबीआई बैंक से एक नाबालिग चोर ने 1.75 लाख रुपए की रकम उड़ाकर सनसनी फैला दी है. वारदात के बाद चोर का फुटेज सामने आया है(theft in Rewa sbi bank), जिसमें साफ दिख रहा है कि व्यापारी के पीछे चोर आकर खड़ा होता है, इधर-उधर देखता रहा है. फिर बैग के पीछे की चेन खोलकर चंद सेकेंड में रुपए लेकर गायब हो जाता है. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना के बाद जब व्यापारी बैंक स्टेटमेंट डालने के लिए बैग को पीठ से नीचे उतारता है. तब बैग खुला मिलता है, साथ ही लाखों रुपए की रकम पार मिलती है. ऐसे में पीड़ित ने इसकी शिकायत हनुमना पुलिस को दी. फिलहाल फरियादी की शिकायत पर हनुमना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पीड़ित व्यापारी ने बच्चे की पहचान बताने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST