शिवपुरी में काली नागिन ने उगला चूहा, देखिए रेस्क्यू का खौफनाक VIDEO - शिवपुरी में काली नागिन का वीडियो देखें
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18360431-thumbnail-16x9-ko.jpg)
शिवपुरी। जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र के मगरोनी नगर में एक काली नागिन द्वारा मृत चूहे को उगलने का वीडियो सामने आया है. फॉरेस्ट नाका के गिर्राज कुशवाहा के घर में 5 फीट लंबी काली नागिन देखी गई. गिर्राज कुशवाहा और उनके परिजनो में भगदड़ मच गई. नागिन के घर में घुसने की सूचना पड़ोसियों को दी गई. मौके पर मौजूद पड़ोसियों द्वारा तत्काल सर्प मित्र सलमान पठान को बुलाया गया. करीब रात 12 बजे नागिन का रेस्क्यू किया गया. बड़े अचंभे की बात थी कि इस नागिन ने चूहे का शिकार कर लिया, इसके बाद नागिन ने मृत चूहे को उगल दिया. सर्प मित्र ने नागिन का रेस्क्यू कर उसको सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.
TAGGED:
snake spewed rat In Shivpuri