सिंगरौली में चलते ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान, देखें VIDEO - सिंगरौली आग न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंगरौली। जिले के जियावन थाना क्षेत्र में सिंगरौली-सीधी मुख्य मार्ग पर 1 चलते ट्रक में भीषण आग लग गई, घटना के तुरंत बाद ड्राइवर ने ट्रक को बीच सड़क पर रोककर गाड़ी से कूदकर जान बचाई. इसके बाद चालक ने ही इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. बता दें कि आग इतनी भीषण थी कि थोड़ी ही देर में पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरीके से जल चुका था. इस घटना की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति भी निर्मित हो गई थी, जो काफी देर बाद सही हुई. इसके अलावा इस घटनाक्रम में लाखों का नुकसान हुआ है, पर राहत की बात है कि कोई जनहानि नहीं हुई है.