Theft in Singrauli: मंगलसूत्र चोरी के शक में दो पक्षों में विवाद, महिला ने युवक की लाठी डंडे से पिटाई की - सिंगरौली में चोरी
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली जिले में मंगलसूत्र चोरी के आरोप में दो पक्षों में जमकर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के लोग लाठी डंडे से एक दूसरे पर प्रहार करने लगे. इस हमले से दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र काम गांव निवासी विनोद वैश्य लाइन मैन का कार्य करता है. वह गांव में ही एक साकेत परिवार के यहां बिजली खराब होने की शिकायत पर मरम्मत करने गया था, जहां शिला साकेत के घर में रखा मंगलसूत्र गायब हो गया. शिला का आरोप है कि मंगलसूत्र किसी और ने नहीं, बल्कि विनोद वैश्य ने चोरी कर लिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के लोग विवाद करने लगे. इस विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय ने बताया कि "29 मार्च को मंगलसूत्र चोरी के आरोप में दोनों पक्षों में लाठी डंडे से मारपीट की गई है. हमले में 3 लोग घायल हो गए है. दोनों पक्षों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है."