MP Election 2023: फ्री एंड फेयर चुनाव के लिए सिंगरौली प्रशासन तैयार, कलेक्टर बोले- CG और UP के जिला अधिकारियों के साथ की बॉर्डर मीटिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंगरौली। मध्य प्रदेश विधानसभा 2023 को लेकर प्रदेश भर में आचार संहिता लागू कर दी गई है. सिंगरौली में चुनाव की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. तैयारी एवं चुनौतियां को लेकर ईटीवी भारत ने सिंगरौली कलेक्टर अरुण कुमार परमार से खास बातचीत की. कलेक्टर अरुण कुमार परमार ने बताया कि जिले में तीन विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. विधानसभा चुनाव के लिए सिंगरौली प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. जो भी चुनौतियां आएंगी उससे निपटने के लिए और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तैयारी कर चुका है. सभी मतदान केंद्रों को देख लिया गया है. छत्तीसगढ़ और UP के जिला अधिकारियों के साथ की बॉर्डर मीटिंग की जा चुकी है. सीमावर्ती नाकों पर सुरक्षा व्यवस्था कर ली गई है. पुलिस द्वारा मुस्तैदी से चेकिंग की जा रही है.