PHE मंत्री बृजेंद्र सिंह की बेटी के विदाई समारोह में शामिल हुए CM शिवराज, वर-वधु को दिया आशीर्वाद - पीएचई मंत्री बृजेंद्र सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
अशोकनगर। मध्य प्रदेश शासन के पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव की बेटी के विदाई समारोह में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा कई राजनैतिक हस्तियां भी उपस्थित रहीं. बता दें कि मध्यप्रदेश शासन के पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव की बेटी की शादी 22 जून को थी, जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर से विवाह कार्यक्रम में पहुंचने वाले थे. लेकिन मौसम खराब होने के कारण सीएम शिवराज 22 जून को पीएचई मंत्री के गृह ग्राम सुरेल नहीं पहुंच सके और उनका प्रोग्राम रद्द हो गया. लेकिन 30 जून को बेटी के विदाई समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शामिल हुए. वे शुक्रवार की सुबह राज्यमंत्री के गृह ग्राम सुरेल पहुंचे, जहां उन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद दिया. गौरतलब है कि राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह, सिंधिया खेमे के मंत्री हैं, जो कांग्रेस छोड़कर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए थे. राज्य मंत्री की बेटी के विवाह कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन सिंह यादव सहित कई राजनीतिक हस्तियां उपस्थित रहे.