आवारा मवेशियों का सड़क पर अनोखा प्रदर्शन, ‘हमें जगह दो’ गले में तख्ती लटका कर निकाली रैली, Video - शिवपुरी में लोगों ने निकाली मवेशियों की रैली
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। ‘हमें जगह दो’, गले में तख्ती लटका कर आवारा मवेशियों की निकली रैली. कोलारस विधानसभा में आवारा मवेशियों से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को कस्बे में मवेशियों के गले में तख्ती डालकर अनोखा जुलूस निकाला और जनप्रतिनिधियों को जगाने का प्रयास किया. ग्रामीण खतौरा में गौशाला न होने के कारण इन्हें वहां भी बंद नहीं करवा पा रहे हैं. जानकारी के अनुसार कोलारस के ग्राम खतौरा में छह हजार से अधिक की आबादी निवास करती है, इसके अलावा गांव में पांच सैंकड़ा से अधिक मवेशियों के आलावा दर्जनों आवारा मवेशी सड़कों पर विचरण करते रहते हैं. यह आए दिन बाजार में लोगों की दुकानों से खाद्य सामग्री उठाकर भाग जाते हैं. लोगों के घरों में घुस जाते हैं. ग्रामीण आवारा मवेशियों से इतने परेशान हो गए कि आज उन्होंने इन मवेशियों के गले में तख्ती लटकाई जिस पर लिखा हुआ था ‘हमें जगह दो’. ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रदर्शन के बहाने हम एक ओर जहां अपनी परेशानी दर्शाना चाह रहे हैं वहीं दूसरी ओर जनप्रतिनिधियों को जगाने का प्रयास है कि खतौरा में गौशाला बनवाई जाए ताकि इन आवारा मवेशियों से ग्रामीणों को निजात मिल सके. गौरतलब है कि इस तरह की समस्या पूरे प्रदेश में है.