शिवपुरी में घर की छत काट रहे थे चोर, परिजनों के जागने से भागे, CCTV फुटेज आया सामने [VIDEO] - शिवपुरी में चोरी का प्रयास
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के एसपी कोठी के पास चोरों (Shivpuri Theft Caught on CCTV) ने एक घर में चोरी का प्रयास किया, वारदात के समय आहट पाकर घर के सदस्य जाग गए. जिससे चोर रस्सी के सहारे घर की छत से कूद कर भाग निकले. चोरों का रस्सी से कूदकर भागने का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में 3 चोर रस्सी के सहारे एक-एक करके मकान के छत से उतरते हुए दिखाई दिए, चोरों के पास औजारों से भरा हुआ एक बैग भी था जिसे लेकर चोर साथ फरार हो गए. चोरों ने घर की छत कटर से काट कर घुसने की कोशिस की थी. मामले कि शिकायत फरियादी संतोष गुप्ता ने सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST