Shivpuri Road Accident बाइक चालक ने शराब के नशे में मासूम को रौंदा, मौके पर हुई मौत, परिजनों का हाल-बेहाल - Shivpuri Accident News
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत्त बाइक चालक ने 5 साल के मासूम को रौंद दिया. जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों की शिकायत पर पिछोर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार पिछोर थाना क्षेत्र के कोटरा गांव के रहने वाले राम कुमार का पांच वर्षीय बालक घर के बाहर खड़ा था. इस दौरान एक बाइक सवार शराब के नशे धुत्त होकर आया और सड़क किनारे खड़े बालक में जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना को अंजाम देने के बाद शराबी बाइक चालक मौके से भाग निकला. बिलखते परिजन मासूम को लेकर तत्काल पिछोर के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां डॉक्टर ने मासूम को मृत घोसित कर दिया. मासूम के माता पिता अपने मृत बच्चे को लेकर पिछोर थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST