शिवपुरी में टोल कर्मियों की गुंडागर्दी, फास्टैग को लेकर हुआ विवाद मारपीट तक पहुंचा, 6 के खिलाफ केस दर्ज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। पूरण खेड़ी टोल प्लाजा पर आए दिन विवाद होता है. ताजा मामला रविवार को सामने आया है, जहां एक कार सवार यात्रियों से टोल कर्मियों ने मारपीट कर ली. कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित पूरण खेड़ी टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों और कार चालक में टोल के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. विवाद मारपीट तक पहुंच गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नाजीबुर रहमान निवासी अमरावती जिला नागपुर ने बताया कि "हम महाराष्ट्र के नागपुर से जम्मू-कश्मीर, पंजाब, बाघा बॉर्डर, आगरा से घूम कर अपने घर महाराष्ट्र वापस जा रहे थे. तभी गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर पड़ने वाले पूरण खेड़ी टोल प्लाजा पर रविवार को टोल बैरियर पर हमारा टोल फास्टैग से नहीं कटा था, जबकि फास्टैग में 766 रुपए का बैलेंस था. टोल कर्मियों का कहना था कि तुम्हारे फास्टैग का बैलेंस खत्म हो चुका है. इसी बात को लेकर पहले टोल कर्मियों ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया. जब हमने कार से उतरकर टोल कर्मियों को गाली देने से मना किया तो अन्य टोलकर्मी आ गए और मारपीट करना शुरू कर दिया. इस बीच कार में सवार बच्चों ने मारपीट कर रहे टोल कर्मियों को रोकने का प्रयास किया तो टोलकर्मी ने एक बालिका के सिर पर लोहे का पाइप मार दिया, इसकी वजह से वो घायल हो गई. इस विवाद का कार में सवार 1 बच्चे ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाने का प्रयास किया तो टोल कर्मियों ने उनके मोबाइल को छीन कर जमीन पर फेंक दिया. पुलिस ने कार चालक की शिकायत पर 6 टोल कर्मियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. इस विवाद में 4 लोगों को चोटें आई हैं, जिनका उपचार कोलारस के अस्पताल में कराया गया है.