भूसे से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, सारा माल जलकर खाक, देखें VIDEO - शिवपुरी में भूसे से भरे ट्रक में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र में पठा परासरी गांव के पास सोमवार की सुबह करीब 4 बजे भूसे से भरे एक ट्रक में भीषण आग लग गई. इस घटना के तुरंत बाद ड्राइवर ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक और उसमें रखा सारा माल जलकर खाक हो गया था. ट्रक ड्राइवर राम भरोसी ने बताया कि हरनिवासखेड़ा गांव से सरसों का भूसा भरकर वह शिवपुरी जा रहा था, तभी पठा परासरी गांव के पास ट्रक के नीचे से वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई. ट्रक पर मौजूद लेबर और ड्राइवर ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी फायर बिग्रेड को दी. फिलहाल पोहरी थाना पुलिस ने ड्राइवर की रिपोर्ट पर आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.