Shivpuri Crime News: पुलिस की सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई, 12 आरोपी पकड़े गये - Madhya Pradesh Crime News
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के निर्देशन में जुआ, सट्टा, स्मैक के खिलाफ बड़ा अभियान चलाकर बदमाशों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को सिटी कोतवाली पुलिस ने एक दर्जन सटोरियों को पकड़ा है, जिसके बाद शहर में सटोरियों के अंदर हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. इस मामले में सिटी कोतवाली प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया कि "मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर भर के गली दुकानों व घरों के अंदर कुछ लोगों द्वारा एक के बदले 90 रुपये देने का लालच दिया जा रहा है और खुलेआम सट्टा खिलाया जा रहा है. मुखबिर की ओर से बताए गए स्थानों पर पुलिस ने टीम बनाकर दबिश दी, तो लगभग एक दर्जन सटोरियों को पकड़ा गया है और उनके पास से 62 हजार से अधिक रुपये बरामद किए गए हैं." भदौरिया ने बताया कि आगे भी निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी.