शिवपुरी में पुलिस ने सवा लाख की अवैध शराब के साथ 3 तस्करों को किया गिरफ्तार - Madhya Pradesh News
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से सवा लाख रुपये की शराब और सफारी कार के साथ पल्सर बाइक को जब्त करते हुए 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पहले मामले में कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा को मुखबिर से खबर मिली थी कि सिल्वर कलर की एक टाटा सफारी गाड़ी में शिवपुरी से शराब भरकर निकली है. सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम गठित कर कोटा-झांसी सोलन हाईवे स्थित अमरपुर तिराहे पर पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगाया और कार को रोका गया. इसके बाद चालक व एक अन्य युवक ने खेत की तरफ भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने दोनों युवक श्री कृष्ण धाकड़ और पंकज राय को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को कार की तलाशी के दौरान 20 पेटी शराब मिली है. दूसरे मामले में भड़ौता रोड पर एक युवक मोहन सिंह को पुलिस ने पल्सर बाइक से शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने युवक के पास से 6 पेटी देशी प्लेन शराब जब्त की है. पुलिस ने तीनों शराब तस्करों पर मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है.