Shivpuri में शादी ना होने से झल्लाए जेठ ने कर दी बहू की पिटाई, हालत गंभीर - जेठ ने की बहू की पिटाई
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के मायापुर थानांतर्गत ग्राम गुरूकुदवाया निवासी एक महिला को उसी के जेठ ने लाठी से पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया, महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार पीड़िता (उम्र 24 साल) को रविवार को उसी के जेठ ने लाठी से पीटा, महिला का आरोप है कि जेठ की शादी नहीं हुई है, इसलिए वह मुझे भी मारना चाहता है और कहता है कि मैं तुझे जान से मार डालूंगा. इसी के चलते उसने मुझे जान से मारने की मंशा से रविवार की सुबह उस समय लाठी से पीटा, जब मैं अपने घर में झाडू लगा रही थी." फिलहाल पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है, महिला के पति के अनुसार इससे पूर्व भी आरोपी ने महिला को कई बार मारा है, जिसकी शिकायत उसके द्वारा थाने में दर्ज करवाई गई, लेकिन पूर्व में कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST