Shivpuri Accident News: कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया की कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, बाल-बाल बची जान - कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया की कार हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के अनुसार, गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित देहरदा ओवर ब्रिज पर ट्रैक्टर-ट्रॉली व टैंकर से दलित नेता फूल सिंह बरैया की कार टकरा गई. हादसे में कार डैमेज हो गई, लेकिन कार में सवार किसी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात 8 बजे भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली कहीं जा रही थी. इस ट्रैक्टर-ट्राली से पीछे आ रहा एक पेट्रोल का टैंकर टकरा गया. इससे ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटना ग्रस्त होकर सड़क पर पलट गई. चूंकि ट्रॉली पर काली पन्नी बंधी हुई थी. ऐसे में पीछे से भोपाल से ग्वालियर कार में सवार होकर जा रहे दलित नेता फूल सिंह बरैया की कार के चालक को ट्रैक्टर ट्रॉली समझ नहीं आए और उनकी कार ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई.