विधायक के सामने गिड़गिड़ाते रहे गरीब, दिवाली के दिन भी बाजरा की रोटी खाई, 4 महीने से नही मिल रहा राशन - एमपी राशन घोटाला
🎬 Watch Now: Feature Video
श्योपुर। बुधवार को विजयपुर विकासखंड क्षेत्र के बलावनी गांव के लोग कलेक्ट्रेट कार्यालय पर शिकायत लेकर पहुंचे. जहां कार्यालय से निकल रहे विजयपुर विधायक सीताराम आदिवासी को लोगों ने अपनी समस्या बताई. ग्रामीणों ने अपनी तकलीफ बयां करते हुए विधायक से कहा कि पिछले 4 महीने से कंट्रोल दुकान से राशन नहीं मिला है, दीपावली का त्यौहार भी बाजरे की रोटी खाकर मनाया है, परिवार का गुजारा करने में बहुत दिक्कतें हो रही है. लोगों ने 4 महीने का राशन दिलवाने की मांग की, साथ ही कहा कि सेल्समैन पर कार्रवाई करवा दीजिए ताकि फिर कोई गड़बड़ी नहीं करे. यह सुनते ही भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी वहां से गाड़ी में बैठकर निकल गए. नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन और विधायक पर उनकी सुनवाई नहीं करने की आरोप लगाएं हैं. (sheopur rashan ghotala) (mp rashan scam) (sheopur mp rashan scam) (vijaypuri mla sitaram adivasi)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST