श्योपुर में मेडिकल स्टोरों से बिक रहा है नशा, देखें कैसे हो रहा अवैध कारोबार VIDEO - sheopur crime news
🎬 Watch Now: Feature Video
श्योपुर। पुलिस और प्रशासन नशा मुक्ति अभियान चला रहा है लेकिन, खुलेआम चल रहा नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा. विजयपुर में चल रहे ड्रग के कारोबार की तस्वीरें बेहद चौंकाने वाली है. ईटीवी भारत ने नशे को लेकर पड़ताल की तो बड़ी ही हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई. (Sheopur Medical Intoxication) नशा बेचने वाले ड्रग (दवा कारोबारियों) ने अपने घरों के शटर को कटवा कर उसमें छोटी खिड़कियां बनवा रखी हैं, उसमें उन्होंने इतना बड़ा छेद कर रखा है जिससे वह अंदर से ड्रग दे सकें और बाहर से रुपए ले सके. क्षेत्र के युवा दिन में मेडिकल स्टोर से और रात को ड्रग कारोबारियों के घरों से नशे के लिए उपयोग होने वाली दवाइयां खरीद कर खुलेआम नशा कर रहे हैं. नशे का यह कारोबार पूरी तरह से अवैध है क्योंकि, डॉक्टर के पर्चे के बिना दवाइयां देना अवैध है, नियमों की अनदेखी करने पर मेडिकल स्टोर शील्ड करके उनके लाइसेंस भी निरस्त करने का प्रावधान है. प्रशासन नशे के कारोबार पर सख्त है, अधिकारियों का कहना है कि नशीली दवाएं बगैर किसी प्रस्कि्रप्शन के बेचने वाले दवा कारोबारियों के खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST