अटल प्रोग्रेस वे के विरोध में सड़कों पर उतरे किसान, शहर बंद कर चार गुना मुआवजे की मांग की - एमपी हिंदी न्यूज

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Feb 25, 2023, 9:16 PM IST

श्योपुर। किसानों ने ‘अटल प्रोग्रेस वे’ के लिए अधिग्रहित जमीन के मुआवजे के लिए प्रदर्शन किया. इस दौरान शहर को बंद करने का ऐलान किया गया था. किसानों ने जमीन के बदले मिले मुआवजे को नाकाफी बताया और इसका विरोध जताया. प्रदर्शनकारी किसान अधिग्रहित जमीनों के बदले चार गुना मुआवजे की मांग कर रहे हैं. संघर्ष समिति के बैनर तले किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की. बंद के दौरान पुलिस-प्रशासन मुस्तैद रहा. बता दें कि मध्यप्रदेश के श्योपुर में राजस्थान के कोटा से लेकर उत्तर प्रदेश तक अटल प्रोग्रेस वे बन रहा है. ये श्योपुर के 57 गांवों से होकर गुजरेगा. जिसके लिए किसानों की जमीनें अधिग्रहित की गई हैं. इसके बदले में उनको मुआवजा भी दिया गया है, लेकिन किसान ज्यादा मुआवजे की मांग कर रहे हैं. उनकी मांग है कि बाजार की कीमत से चार गुना मुआवजा दिया जाए. जिसको लेकर करीब 3 घंटे तक शहर के मैन बाजार सहित कई बाजारों में दुकानों के शटर डाउन रहे. हालांकि जरूरी सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं. किसानों ने मांगों का एक ज्ञापन भी प्रशासन को सौंपा. रामजीलाल मीणा का कहना है कि सरकार किसानों को अटल प्रोग्रेस वे के बदले जो मुआवजा राशि दे रही है, वह बहुत ही मामूली है. इससे न तो किसान कहीं और जमीन खरीद सकते हैं और न ही ढंग से व्यापार-व्यवसाय कर सकते हैं. सरकार किसानों को बाजार मूल्य से 4 गुना मुआवजा दे, प्रभावित किसान परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे तभी किसान जमीन देंगे.

Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.