thumbnail

शाजापुर में 8वीं की परीक्षा में सामूहिक नकल का वीडियो वायरल, डीईओ ने केंद्राध्यक्ष को हटाया

By

Published : Mar 31, 2023, 8:52 PM IST

शाजापुर। स्कूली शिक्षा मंत्री के गृह जिले शाजापुर के मोहन बड़ोदिया विकासखंड में कक्षा 8वीं की परीक्षा में सामूहिक नकल का वीडियों वायरल हुआ है. जिस पर डीईओ विवेक दुबे ने केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष को हटाकर जांच समिति का गठन किया. जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे ने बताया कि जिले के मोहन बड़ोदिया विकास खंड बिजाना शासकीय हाई स्कूल में कक्षा 8वीं की परीक्षा में सामुहिक नकल का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो संभवत: 25 मार्च का है. इस मामले की जांच के लिए जांच समिति का गठन किया है और 3 दिन में जांच प्रतिवेदन मांगा गया है. जिसके बाद संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल केंद्राध्यक्ष पुखराज अटनेरिया एवं सहायक केंद्राध्यक्ष समीना अंजुम को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है एवं नए केंद्राध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है. बता दें इससे पहले 10वीं और 12वीं की बोर्ड परिक्षाओं के दौरान नकल के अलावा पेपर आउट के कई मामले सामने आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.