Shajapur News: रामनवमी पर शुजालपुर में निकाली भगवान राम की भव्य शोभायात्रा, शिक्षा मंत्री हुए शामिल - Madhya Pradesh News
🎬 Watch Now: Feature Video
शाजापुर। गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर धार्मिक आयोजन संपन्न हुए. जिला मुख्यालय पर स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर में 56 भोग लगाया गया. वहीं, शुजालपुर में रामनवमी पर माली पुष्पद समाज ने भगवान राम की भव्य शोभायात्रा शाम 4 बजे निकाली. ये शोभायात्रा श्री राम मंदिर परिसर से शुरू होकर छोटा बाजार, बड़ा बाजार, महाकाली मंदिर चौराहा होते हुए रायकनपुरा के पीछे स्थित श्री हनुमान मंदिर परिसर में संपन्न हुई. इस शोभायात्रा में पालकी में विराजे भगवान राम के साथ सुसज्जित झांकियां व बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. शोभायात्रा में शुजालपुर विधायक एवं स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार शामिल हुए. भगवान श्रीराम जी की भव्य शोभायात्रा का नगर के विभिन्न जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, भाजपा नगर मंडल, हनुमान व्यायाम शाला, हिंदू जागरण मंच, समाज सेवियों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया.