Shahdol Crime News: अपनी बाइक को संभाल कर रखें, नहीं तो हो सकती है चोरी, देखिए दिनदहाड़े बाइक कैसे उड़ा ले गए चोर - MP News
🎬 Watch Now: Feature Video
शहडोल। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर के रहने वाले शारदा यादव ने बाइक मित्र के घर के बाहर खड़ी की थी. इस दौरान दिनदहाड़े नकाबपोश दो बदमाश एक बाइक में सवार होकर आए और घर के बाहर खड़ी गाड़ी को बड़े ही शातिर अंदाज में उड़ाकर ले गए और फरार हो गए. बाइक चोरी करने की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो सामने आया है. बता दें शारदा यादव कल्याणपुर कोयलारी बिजली ऑफिस के समीप रहने वाले अपने दोस्त अमित सिंह के घर बाइक से गए थे. पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत तुरंत कोतवाली थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. इस मामले में थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि थाना क्षेत्र में बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.