Seoni में बाघ के हमले में किसान की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, वन विभाग के वाहनों में की तोड़फोड़ - सिवनी में बाघ का आतंक
🎬 Watch Now: Feature Video
सिवनी। गोंडेगांव में बाघ के हमले से व्यक्ति की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. आक्रोशित लोग मृतक के शव को घटना स्थल पर रख कर उग्र प्रदर्शन पर उतर आए. ग्रामीणों ने रेस्क्यू करने पहुंचे वन विभाग के 6 वाहनों में तोड़फोड़ की. (Seoni Tiger Attack) प्रदर्शनकारियों के हमले में कुछ अधिकारियों को चोटे भी आई हैं. हंगामे के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बता दें कुरई के गोंडेगांव में घर की बाड़ी में मौजूद एक व्यक्ति पर रविवार सुबह बाघ ने हमला कर दिया, बाघ के हमले में 55 वर्षीय चुन्नीलाल पटले की मौत हो गई. एक अन्य व्यक्ति को भी बाघ ने पंजा मार कर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर तुअर के खेत के आसपास अभी भी बाघ छिपा है, इसलिए वन विभाग की टीम ग्रामीणों को बाघ से दूर हटाने और भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST