Jabalpur Lokayukta Action रिश्वत लेते हुए बाबू और कोटवार गिरफ्तार, नामांतरण आदेश में सुधार के एवज में मांगी थी रकम - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सिवनी। जबलपुर लोकायुक्त टीम ने सिवनी जिले में बड़ी कार्रवाई की है. छपारा तहसील में तहसीलदार कार्यालय में पदस्थ बाबू और कोटवार को 13000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है. नामांतरण आदेश में हुई त्रुटि सुधार करने के एवज में बाबू रोहित कुमार रजक ने आवेदक रामनाथ पगारे से 13000 की रिश्वत की मांग की थी. बाबू ने रिश्वत कोटवार रघुनाथ डेहरिया को देने के लिए कहा था. जिसकी शिकायत फरियादी ने जबलपुर लोकायुक्त से की थी. जिसके बाद योजना बनाकर फरियादी को पैस लेकर भेजा, रिश्वत लेते वक्त बाबू और कोटवार को रंगे हाथों पकड़ लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST