Sehore News: ये है विकास पर्व की हकीकत! सीहोर जिले के छापरी गांव में भरी बरसात में नाले व कीचड़ से निकली शवयात्रा - सीहोर के छापरी गांव समस्याएं
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। जिले के आष्टा तहसील के ग्राम पंचायत लोरासकला के गांव छापरी में शव यात्रा नाले को पार करके कीचड़ से गुजरी. ये शर्मनाक दृष्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले का है. बड़ी मुश्किल से अंतिम संस्कार हो सका. जाहिर है गांवों में विकास के सिर्फ कागजों में दिख रहा है. गांव में 23 वर्षीय राहुल सिंह ने खुदखुशी की. पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए निकली शव यात्रा को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इससे ग्रामीणों में रोष है. सीहोर जिले के ग्राम पंचायत लोरासकला के ग्राम छापरी के लोग विकास जैसे शब्द से चिढ़ते हैं. क्योंकि गांव में सारी मूलभूत सुविधाएं नदारद हैं. गांव के उप सरपंच सुबाक सिंह मेवाड़ा का कहना है कि श्मशान घाट का रास्ता ठीक करने के लिए ग्राम सभा में प्रस्ताव भी रखा. सरपंच सहित सभी पंचों को अवगत कराया गया. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी.