Kanwar Yatra: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आज निकालेंगे 11 KM लंबी कांवड़ जल यात्रा, कुबेरेश्वर धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब - sehore latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा सीहोर जिला मुख्यालय से बुधवार 16 अगस्त को कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी. पंडित प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में सीहोर की सीवन नदी से जल भरकर कावड़ यात्री कुबरेश्वर धाम में भगवान शिव को जल अर्पण करेंगे. यात्रा लगभग 11 किलोमीटर की रहेगी. कांवड़ यात्रा को लेकर पूरे देश से लाखों शिव भक्त सीहोर पहुंचे हैं. प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है लेकिन लाखों के संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से व्यवस्थाएं गड़बड़ाने की संभावना है. हजारों की संख्या में सीवन नदी के किनारे श्रद्धालुओं ने डेरा डाल रखा है. इसी के साथ बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन पर भी हजारों श्रद्धालु अपने परिवार सहित आशियाने की तलाश में घूमते दिखाई दे रहे हैं. शहर के सभी होटल लाज और धर्मशाला मंदिर गुरुद्वारे श्रद्धालुओं से भरे पड़े हुए हैं. जगह-जगह खाने के पंडाल लगाए गए हैं.