Sehore Missing Case: कॉलेज के हॉस्टल से छात्रा लापता, 24 घंटे बाद भी प्रबंधन ने दर्ज नहीं कराई रिपोर्ट - Women Polytechnic College sehore
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के हॉस्टल से एक छात्रा लापता हो गई. लेकिन 24 घंटे बाद भी कॉलेज प्रबंधन ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई है. जानकारी के अनुसार सीहोर नगर के भोपाल नाके पर स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा सोमवार दोपहर से लापता है. यह जानकारी मंगलवार को सार्वजनिक हुई. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि अभी तक कॉलेज प्रबंधन ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई है. मामले में महाविद्यालय के प्राचार्य पंकज जैन का कहना है कि ''वह इस मामले में जानकारी एकत्र कर रहे हैं.'' उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि एक छात्रा सोमवार दोपहर से लापता है. प्राचार्य जैन का कहना है कि ''वह किसी कार्यक्रम में सलकनपुर गए हुए थे, रात को 2 बजे ही लौटे हैं. इसलिए मामले में जानकारी एकत्र कर रहे हैं.'' बता दें कि छात्रा शुजालपुर की निवासी है और कंप्यूटर साइंस सेकंड सेमिस्टर की छात्रा है. सोमवार कल सुबह दस बजे तक हॉस्टल में थी, लेकिन कॉलेज नहीं आई. लड़की के माता-पिता ने पुलिस को मामले की सूचना दी है.