शासकीय राशन दुकान से हो रही कालाबाजारी, सरकारी चावल से भरा ऑटो राजस्व विभाग ने किया जब्त - सीहोर में सरकारी राशन की दुकान
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। बुदनी के वार्ड नंबर 10 की शासकीय राशन दुकान के सामने से 1 अवैध रूप से राशन से भरा ऑटो राजस्व विभाग की टीम ने जब्त किया है. जानकारी के अनुसार एसडीएम तहसीलदार को सूचना मिली थी कि, शासकीय राशन दुकान से गरीबों के लिए बांटा जाने वाले राशन की कालाबाजारी की जा रही है(Sehore black marketing from government ration shop). मौके पर पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार ने ऑटो को जब्त कर शासकीय दुकान को राशन वितरण के बाद सील करने की बात कही है. वायरल वीडियो में हितग्राही खुद राशन की दुकान से चावल लाकर इस ऑटो वाले को बेच रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST