ममता शर्मसार! कोख में पाला...जन्म दिया, अब नवजात बच्ची को अस्पताल में छोड़कर भागी मां - सतना में नवजात को अस्पताल में छोड़कर भागी मां
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। यह कैसी निर्दयी मां है...जिगर के टुकड़े को अपने से अलग करने पर एक बार भी कलेजा नहीं कांपा, यह कैसी कलियुगी मां है जिसने बच्ची को अपनी कोख में पाला और उसी को जुदा करने में एक पल भी न सोचा. जी हां हम बात कर रहे हैं सतना जिले के जिला चिकित्सालय का. जहां एक मां अपनी बच्ची को जन्म देने के बाद छोड़कर रफूचक्कर हो गई. जानकारी के मुताबिक 8 नवम्बर को 22 साल की कथित महिला सरस्वती कोरी प्रसव के लिए जिला अस्पताल के मेटरनिटी विंग में भर्ती हुई थी, उसने अपने पति का नाम गोलू कोरी लिखवाया था. सामान्य प्रसव के बाद सरस्वती ने बच्ची को जन्म दिया, बच्ची का वजन कम होने के चलते उसकी हालत नाजुक थी. लिहाजा उसे जिला अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (SCNU) में भर्ती कराया गया. सरस्वती के साथ उसकी मां भी मौजूद थी. 10 नवम्बर को महिला मेटरनिटी विंग से डिस्चार्ज हो गई, लेकिन वह अपनी मां के साथ SCNU (Special Newborn Care Units) पहुंचने के बजाय हॉस्पिटल से गायब हो गई. SCNU की इंचार्ज डॉ. विजेयता राजपूत ने मामले की लिखित जानकारी पुलिस को दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST